Home दिल्ली दरिंदगीः बच्ची को अगवा कर किया खोटा काम, फिर कर दी हत्या

दरिंदगीः बच्ची को अगवा कर किया खोटा काम, फिर कर दी हत्या

by News Desk

नई दिल्ली। नरेला इलाके में 10 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची रात में खाना खाने के बाद गायब हो गई थी। तलाशी के दौरान देर रात बच्ची का शव एक खाली प्लॉट में मिला। बच्ची की सिर कुचलकर हत्या की गई है।
पुलिस ने अगवा कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। बच्ची के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि बच्ची को पड़ोस में रहने वाले राहुल के साथ देखा गया था, पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि बच्ची को अगवा करने के बाद उसने अपने दोस्त देवदत के साथ मिलकर सामूहिक सामूहिक दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या की है। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो धारा जोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नरेला के अलग अलग फैक्टरी में काम करते है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment